एच जी कौशल ने बतौर अधिशासी अभियंता कार्यभार संभाला
दौलतपुर चौक, 24 अगस्त ( संजीव डोगरा ): पी डब्लू डी मंडल दौलतपुर में अधिशाषी अभियंता एच.जी. कौशल ने वीरवार को कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर कौशल ने जानकारी देते हुए बताया की इससे पहले वे बतौर सहायक अभियंता अम्ब में सेवाएं दे रहे थे। पदोन्नति होने पर उन्होंने बतौर अधिशाषी अभियंता मंडल दौलतपुर चौक में कार्यभार संभाला है। कार्यभार संभालने के उपरांत उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्माण कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करवाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा की मंडल कार्यालय के अधीन चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।
