February 5, 2025

बीती रात भारी बारिश से नुकसान हुआ

लगातार बारिश के कारण ऊना हिमाचल प्रदेश में बीती रात भारी नुकसान हुआ है जिसके चलते काफी जगहों पर नालों का पानी दुकानों और मकानों में पानी घुस चुका है। लोगों की फसलें और भूमि नष्ट हो चुकी है आपको बता दें कि विधानसभा कुटलैहड के तहत मलांगड़, कोटला, ननावीं और में कई जगहों पर बारिश के कारण फसल बर्बाद हो चुकी है लोगों के रिहाशी मकान तक बारिश का पानी पहुंच चुका है।जिसके कारण लाखों का नुकसान हुआ है लोगों ने मांग की है कि प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करे का दौरा कर मुआवजे की बहार लगाई है।
कोटला पंडित दा ढाबा में बीती रात भारी बारिश से नुकसान हुआ है ढाबे के मालिक सुरेश ने बताया कि कोटला खास में नाला ओवरफलो हो गया जिसके कारण सारा पानी दुकानों की तरफ़ जा पहुंचा जिसने दुकानों में लाखों का नुक़सान किया है।