हेल्थ की टीम ने गांव दबूड़ में कैंप लगाया
सचिन सोनी, कीरतपुर साहिब, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलजीत कौर के नेतृत्व में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर देहनी हेल्थ की टीम ने गांव दबूड़ में कैंप लगाया। मेला लगाकर ग्रामीणों की जांच की गई, जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराई गईं और केंद्र सरकार की नीति के तहत लोगों के (आभा आईडी) बनाकर हेल्थ आई कार्ड जारी किए गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजप्रीत कौर बैंस ने बताया कि उक्त योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई है, जिसके माध्यम से सभी लोगों का स्वास्थ्य डेटा ऑनलाइन किया जा रहा है और इस कार्ड में प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जानकारी दी गई है। जिसमें व्यक्ति की कोई अन्य जानकारी भी दर्ज होगी जैसे कि वह कोई दवा ले रहा है या उसे कोई बीमारी है, उसका कोई ऑपरेशन हुआ है और यह आईडी हर पंजीकृत अस्पताल में खोली जा सकेगी ताकि यदि कोई मरीज किसी भी अस्पताल में जाए उसका इलाज आसान होगा। वहीं उन्होंने बताया कि इस मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की एनसीडी स्क्रीनिंग भी की गई, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, कैंसर जैसी बीमारियों की जांच की गई और इन बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर हेल्थ वर्कर वरिंदर सिंह, एएनएम नीलम, आशा वर्कर तारो देवी व निर्मल कौर विशेष रूप से उपस्थित थे।
