आयुष्मान भव अभियान के तहत ब्लॉक नूरपुर बेदी में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया
सचिन सोनी, नूरपुर बेदी 18 सितम्बर, सिविल सर्जन रूपनगर डॉ. परमिंदर कुमार के दिशा-निर्देशों के तहत और डॉ. विधान चंद्र वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सीएचसी नूरपुर बेदी के नेतृत्व में नूरपुर बेदी ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य और फिटनेस केंद्रों में आयुष्मान भव अभियान के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। डॉ. विधान चंद्रा ने बताया कि इन स्वास्थ्य मेलों के दौरान गैर संचारी रोगों की जांच की गई। इन मेलों के दौरान आभा आईडी, टीकाकरण शिविर, आयुष्मान भारत कार्ड सेवाएं दी गईं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुष्मान भव योजना के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जाएंगे और इस अवधि के दौरान गैर संचारी रोगों और क्षय रोग की जांच की जाएगी। संदिग्ध टी बी रोग के मरीजों की पहचान की जाएगी। सभी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा, आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, टीबी रोगियों की पहचान, गैर संचारी रोगों की जानकारी दी जाएगी। स्क्रीनिंग आदि स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य मेले के दौरान उपस्थित मरीजों की मधुमेह, बीपी, हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर कम्युनिटी हेल्थ अफसर, आशा फैसिलिटेटर, समूह आशा वर्कर और गांव के पंच-सरपंच और बुजुर्ग मौजूद थे।
