धुंध का कहर: अमृतसर एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित
फ्लाइट को लैंडिंग की नहीं मिली परमिशन, कई उड़ानें रद्द
अमृतसर, उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है जहां एक तरफ पहाड़ों पर पारा काफी लुढ़क गया है वहीं मैदानी इलाकों में धुंध का कहर जारी है। इसी बीच पंजाब के कई जिलों और चंडीगढ़ में आज घना कोहरा छाया रहा। इसका असर एयर ट्रैफिक पर सबसे ज्यादा पड़ा है। अमृतसर एयरपोर्ट पर 4 और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 1 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी। सबसे बड़ी ज्यादा स्थिति विकट तब पैदा हुई, जब दिल्ली से अमृतसर आई यात्रियों से भरी एक फ्लाइट एयरपोर्ट के ऊपर काफी देर तक चक्कर लगाती रही, लेकिन लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने के कारण उसे वापस दिल्ली लौटना पड़ा।
मुंबई से अमृतसर पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट को भी एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद विमान को जयपुर की ओर भेज दिया गया। दुबई की फ्लाइट को दिल्ली की ओर डायवर्ट कर दिया गया। रात करीब 1 बजे दुबई से अमृतसर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या आईएक्स-192 को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया।
इसके अलावा सुबह 4:20 बजे अमृतसर से दोहा रवाना होने वाली कतर एयरवेज की उड़ान भी उड़ान नहीं भर सकी। दिल्ली, श्रीनगर, बेंगलुरु, हैदराबाद, शिमला सहित अन्य शहरों से अमृतसर आने और यहां से रवाना होने वाली कई घरेलू उड़ानें भी देरी से शुरू हुई।
वहीं, कोहरे का असर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली फ्लाइट पर भी पड़ा है। 5:55 पर पुणे से आने वाली फ्लाइट लेट हुई। इसके अलावा 7:15 पर जयपुर से आने वाली फ्लाइट को जयपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। 7:30 पर बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट को जयपुर की तरफ डायवर्ट किया गया है। 7:45 पर अबू धाबी से आने वाली फ्लाइट देरी हुई है।
इसी तरह चंडीगढ़ से सुबह 5:45 पर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट कैंसिल हुई है, जबकि 5:55 पर लखनऊ जाने वाली 7:25 पर रवाना हुई है। 9:00 बजे तक जाने वाली सभी फ्लाइट देरी से रवाना हो रही है।
