March 14, 2025

क्षेत्र के नामि स्कूलों को टक्कर दे रही उपमंडल की हटली सरकारी पाठशाला

1 min read

प्रत्येक कक्षा में सीसीटीवी कैमरों की सुविधा

सभी कक्षाओं को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की सुविधा

पाठशाला में किया गया है आधुनिक प्रयोगशालाओं का निर्माण

अजय शर्मा ,बंगाणा, उपमंडल बंगाणा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली क्षेत्र के बड़े प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रही है। यह विद्यालय साफ-सफाई, पढ़ाई और खेल में कॉन्वेन्ट स्कूलों को टक्कर दे रहा है। बच्चे टीवी स्क्रीन वाली स्मार्ट कक्षाओं में पढ़ रहे हैं। टीचर बच्चों को ऑनलाइन गाइड करते हैं। कमजोर बच्चों की एक्स्ट्रा क्लासेज लगाई जा रही हैं। सुरक्षा के लिए स्कूल कैंपस व प्रत्येक क्लासरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विद्यालय में किसी भी विषय के शिक्षक का कोई भी पद रिक्त नहीं है। इस बदलाव का असर यह रहा है कि 3 वर्ष पहले विद्यालय में प्रधानाचार्य पद का कार्यभार भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने संभाला है। बताया जा रहा है कि उनके कार्यभार संभालने के बाद पाठशाला की दशा व दिशा ही बदल गई है। पाठशाला का स्टॉफ दोपहर का भोजन बच्चों के साथ बैठकर सेवन करता है व बाजार की चीजें खरीदने पर स्कूल टाइम में पूर्णतया प्रतिबंध रहता है। अभिभावक भी प्राइवेट स्कूल का मोह छोड़कर बड़े गर्व के साथ इस स्कूल में बच्चों का एडमिशन करा रहे हैं। पाठशाला का प्रत्येक शिक्षक पाठशाला को आधुनिक बनाने के लिए अपनी सैलरी से प्रतिमाह खर्च करते हैं। इस पाठशाला में आधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए शिक्षकों व आसपास के समाजसेवी लोगों ने मिलकर ₹ 200000 खर्च किए हैं व सुंदर व व्यवस्थित भवन के निर्माण के लिए जन सहयोग के माध्यम से लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त पाठशाला में सरस्वती माता के मंदिर का निर्माण भी किया गया है। विद्यालय में प्रत्येक कक्षा को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। + 1 + 2 कॉमर्स की कक्षाओं को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की सुविधा भी उपलब्ध है। जो विद्यार्थी गरीब परिवारों से आते हैं वह अपनी फीस व पढ़ाई का खर्च करने में असमर्थ हैं स्कूल प्रबंधन की ओर से उनका खर्च उठाने की व्यवस्था की गई है जो कि काबिले तारीफ है। इस समय इस पाठशाला में + 1 + 2 में 160 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वर्ष 1997 में इस पाठशाला को सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा मिला था। इस स्कूल से पढ़कर समाज में नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों में पूर्व सांसद रणजीत सिंह, नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप के अध्यक्ष सुरजीत सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल स्वर्ण सिंह पटियाल, अधीक्षण अभियंता जितेंद्र गर्ग, ब्रिगेडियर संजय शर्मा शामिल हैं।

बच्चों की पढ़ाई के साथ कोई समझौता नहीं: प्रधानाचार्य

इस संबंध में पाठशाला के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता इस कारण इसके आसपास चलने वाले कई प्राइवेट स्कूल बंद हो गए। टीवी क्लासेस, प्रत्येक कक्षा में सीसीटीवी कैमरे व जिस विषय में विद्यार्थी चाहे अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की सुविधा उपलब्ध है।