February 5, 2025

हरियाणा के दिव्यांग कमिश्नर राजकुमार मक्कड़ सुनेंगे दिव्यांगों की समस्याएं

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नूंह में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित होगा खुला दरबार

शिवालिक पत्रिका,हरियाणा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 10 मार्च को हरियाणा के दिव्यांग कमिश्नर राज कुमार मक्कड़ जिला में विभिन्न स्थानों पर दिव्यांगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांग कमिश्नर राज कुमार मक्कड़ दिव्यांगों की समस्याएं के लिए शुक्रवार को शाम 03 बजे स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नूंह में दिव्यांगजनों के लिए खुला दरबार का आयोजन किया जाएगा व 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि खुले दरबार में दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, जिला उद्योग केंद्र व अन्य विभागों के अधिकारी दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान के लिए खुला दरबार में मौजूद रहेंगे। उन्होंने जिला के दिव्यांगजनों से आह्वान किया कि वे खुला दरबार में अधिक से अधिक जनसंख्या में पहुंचकर अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं।