September 8, 2024

हरियाणा के राज्यपाल व्हाई इंडिया नीड्स इटस अजना का विमोचन किया

1 min read

शिवालिक पत्रिका,चण्डीगढ़, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा राज भवन में लेखक हार्दिक कुमार दीवान की पुस्तकः व्हाई इंडिया नीड्स इटस अजना का विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने पुस्तक के विचार की प्रशंसा की और हार्दिक को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए निर्देशित किया। उन्होनें पुस्तक के केन्द्रिय विषय-भारत के अपने स्वयं के तकनीकी परिस्थिति के तंत्र को विकसित करने के प्रयास की प्रशंसा की और किशोर लेखक हार्दिक से पुस्तक के विचार की उत्पत्ति के बारे में जानकारी ली।  हार्दिक ने दत्तात्रेय को बताया कि किताब भारत में तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए एक मिशन है। हार्दिक ने बताया कि अजना का अर्थ भगवान शिव की तीसरी आंख है। भारत को इस तीसरी आंख की तरह ही गूगल और विदेशी टैक कंपनियों द्वारा हमारे निजी डाटा को अपने उपयोग में लाने के उपर नज़र रखनी चाहिए। ये कंपनियां अपने व्यवसायिक लाभ के लिए हमारी गोपनीयता का हनन कर रही हैं।  इस अवसर पर हार्दिक के पिता, सुनील कुमार दीवान,अभिषेक जोरवाल, आई.पी.एस., अंशुल बंसल और सुमित जिंदल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *