February 23, 2025

हरियाणा सरकार ने स्टार्टअप 20 शिखर में शामिल मेहमानों के सम्मान में ओरोना कन्वेंशन सेंटर में रात्रि भोज का आयोजन किया

हरियाणा सरकार ने स्टार्टअप 20 शिखर में शामिल मेहमानों के सम्मान में ओरोना कन्वेंशन सेंटर में रात्रि भोज का आयोजन किया है। स्कूल शिक्षा, हेरिटेज एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल, स्टार्टअप 20 चेयर डॉ. चिंतन वैष्णव तथा मुख्य सचिव संजीव कौशल रात्रि भोज में शामिल हुए। गुरुग्राम के मंडल आयुक्त आरसी बिढान, डीसी निशांत कुमार यादव तथा सीपी कला रामचन्द्रन सहित हरियाणा सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद हैं। रात्रि भोज में पहुंचे स्टार्टअप 20 चेयर डॉ. चिंतन वैष्णव ने हरियाणा सरकार की मेजबानी को लेकर प्रशंसा की।