February 23, 2025

हरियाणा गौ सेवा आयोग चेयरमैन व वाइस-चेयरमैन ने किया जिले की गौशालाओं का दौरा व निरीक्षण

बेहतर गौ सेवा के लिए प्रबंधकों के कार्य की मुक्त कंठ से की प्रशंसा

सरकार ने गौशालाओं को सशक्त किया : श्रवण गर्ग

गौशालाओं को मिलने वाली राशि को 40 से बढ़ाकर 456 करोड़ किया

महेंद्रगढ़, हरियाणा गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्रवण गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार ने गौशालाओं को सशक्त करने के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। सरकार ने गौशालाओं को मिलने वाली बजट राशि को 40 करोड़ से बढ़ाकर 456 करोड़ किया जो वित वर्ष में लगभग साढ़े 11 गुना की बढ़ोतरी है। श्री गर्ग बाबा खेतानाथ गौशाला खेड़की में जिला की गौशालाओं के प्रतिनिधि और प्रधानों केे साथ खुला संवाद करते हुए जिला को बेसहारा गौवंश मुक्त करने के संकल्प पर जोर दिया। उन्होंने गौशालाओं का बिजली बिल 2 रुपए प्रति यूनिट करने व गौशालाओं मे सोलर पावर सिस्टम लगवाने सहित धरातल पर अनेकों कार्य गिनाए। उन्होंने कहा कि सिस्टम लगवाने परियोजना के लिए आयोग ने सभी तरह की तैयारी कर ली हैं। जल्द ही योजना धरातल पर नजर आएगी। इस मौके पर उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया तथा प्रबंधकों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि नशल सुधार पर जोर दें ताकि भविष्य सुरक्षित हो। साथ ही उन्होंने बाबा खेतानाथ गौशाला प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर हरियाणा गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्रवण गर्ग वाइस चेयरमैन पूरण यादव, पशुपालन विभाग के डीडीए डा. नशीब सिंह, के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।