December 22, 2025

समर कैंपों के लिए स्कूलों को पाँच करोड़ से अधिक की राशि जारी : हरजोत सिंह बैंस

राज्य के सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए लगाए जाने वाले समर कैंप के लिए तैयारियां मुकम्मल : शिक्षा मंत्री

सचिन सोनी, चंडीगढ़, राज्य के सरकारी स्कूलों की प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 3 जुलाई से 15 जुलाई, 2023 लगाए जा रहे समर कैंप सम्बन्धी सभी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। यह जानकारी एक प्रैस नोट के द्वारा पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब स. हरजोत सिंह बैंस द्वारा दी गई। स. बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से पहली बार निवेकली पहलकदमी करते हुए सभी सरकारी स्कूलों में समर कैंप लगाए जा रहे हैं। इन समर कैंपों के लिए सरकार की तरफ से पाँच करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी कर दी गई है। इस राशि से स्कूल प्रमुख विद्यार्थियों को गतिविधियों के लिए मटीरियल ले कर देंगे। शिक्षा मंत्री स. बैंस ने बताया कि समर कैंपों में बच्चे को बौद्धिक गतिविधियों, सेहत संभाल, खेल, आर्ट क्राफ्ट, मौलिक मूल्यों, गणित, वातावरण शिक्षा और भाषा कौशल आदि सम्बन्धी कार्य करवाए जाएंगे। स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि वह ख़ुद भी इन समर कैंपों से नजदीक से जुड़े रहेंगे और समर कैंपों में अपनी हाज़िरी लगवाएंगे और विद्यार्थियों के साथ रूबरू होने की कोशिश करेंगे। स. बैंस ने कहा कि नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों की आम दिनों की तरह पढ़ाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *