December 21, 2025

जनता दरबार में कल हरजोत बैंस सुनेंगे लोगों की समस्याएं

शिवांकुर शर्मा, नंगल, कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस की ओर से अपने विधानसभा हलके के लोगों की मुश्किलों/समस्याओं के निपटारे के लिए पिछले साढ़े तीन सालों के दौरान व्यापक मुहिम शुरू की गई है। पहले “साडा एमएलए साडे विच” प्रोग्राम और “सरकार तुम्हारे द्वार” के तहत कैबिनेट मंत्री लगातार गाँवों की साझी संस्थाओं में बैठकर लोगों की मुश्किलें हल करते रहे हैं। साप्ताहिक जनता दरबार इस मुहिम में कारगर सिद्ध हुए हैं।
इस बारे जानकारी देते हुए मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपक सोनी ने बताया कि रविवार को नंगल में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी वॉलंटियर की तरह काम करते हैं। हलका विधायक और कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस गाँवों के लोगों की साझी समस्याएँ, पंचायतों के काम, सामाजिक और धार्मिक संगठनों की उचित माँगें और लोगों के निजी काम प्राथमिकता के आधार पर करवाते हैं।
चंडीगढ़ या रूपनगर आने-जाने की आम लोगों की परेशानी इस जनता दरबार से खत्म हुई है और लोगों को अपनी बात मंत्री को नज़दीक से बताने का खुला अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि कल 24 अगस्त को नंगल में हर रविवार की तरह इस बार भी साप्ताहिक जनता दरबार 2 आरवीआर में लग रहा है। हलके के लोग अपनी मुश्किलें लेकर मंत्री जी के पास पहुँचें और समाधान करवाएँ। उन्होंने बताया कि नंगल 2 आरवीआर को इस इलाके में सेवा सदन के रूप में जाना जाता है, जहाँ लोगों को सेवा की भावना का अनुभव होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *