February 24, 2025

भूरी सिंह संग्रहालय में हंस मित्र का ट्रेनिंग सैशन हुआ सफलतापूर्वक संपन्न

1 min read

पवन भारद्वाज, चंबा: हंस फाउंडेशन की ओर से आपके जिला के अन्तर्गत आने वाले भूरी सिंह संग्रहालय में आज हंस मित्र ट्रेनिंग सैशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें उन्होंने धरातल स्तर पर कार्य किस प्रकार से करना है, लोगों से किस संपर्क बनना है, उन्हें किस तरह जागरूक करना है, हंस फाऊंडेशन की चंबा में कितने मोबाइल मेडिकल युनिट्स हैं, हिमाचल प्रदेश में और भारत लेवल पर कितने कार्य कर रहें हैं, संस्था क्या-क्या कार्य करती है, उस विषय में विस्तार से बात की गई व फील्ड की समस्या पर चर्चा की गई। उसके पश्चात अजय जो राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के सम्वयक है व चार जिलों के ऊपर कार्यभार संभाल रहें हैं, ने हेल्थ वर्करों को चाईल्ड हेल्थ, लेडिज कर्स, चाईल ड्रग एडिक्शन और और समाज में फैली हुई सभी बुराइयों नशा, बिमारियों आदि से बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला। नेशनल हाइजिन पर भी जागरूक किया गया। एंडोलसन कया है, पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। लोगों के साथ कैसे समन्वय बनाना है, पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी एस पी ओ, परियोजना सम्वयक दिनेश ठाकुर और हंस मित्रों ने सहयोग किया।