हमीरपुर की बेटी ने पंजाब भर में किया टाप
मोहित कांडा, हमीरपुर, हमीरपुर जिला की बेटी दीक्षा पटियाल ने पंजाब भर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव लाहलड़ी निवासी दीक्षा ने गुरु रविदास दास आर्युवेदिक विश्वविद्यालय होशियारपुर के अंतर्गत आते सभी 18 कालेजों में टाप किया है। दीक्षा ने पंजाब के जिला लुधियाना स्थित गोपालपुर के एक नामी आर्युवेदिक कालेज से बीएएमएस के अन्तिम वर्ष में टाप किया है। दीक्षा का कहना है कि वह निस्वार्थ भाव से रोगियों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी। बताते चलें कि दीक्षा पटियाल के पिता सुशील पटियाल का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था, लेकिन माता सपना कुमारी व दादा जोगिंदर सिंह के मार्गदर्शन व प्रोत्साहन से दीक्षा पटियाल ने यह मुकाम हासिल किया है। इस बारे क्षेत्र में समाचार मिलते ही उसके घर शुभकामनाएं देने वालों का शुक्रवार को तान्ता लगा रहा।
