डंगा गिरने से हमीरपुर-टौणीदेवी नेशनल हाईवे अवरुद्ध
मोहित,,हमीरपुर 20 जनवरी। हमीरपुर-टौणीदेवी नेशनल हाईवे पर गांव कोट के पास डंगा गिरने से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। हमीरपुर के एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने बताया कि हमीरपुर-टौणीदेवी सड़क के अवरुद्ध होने के कारण ट्रैफिक को वाया हमीरपुर-कालेअंब-टौणीदेवी मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे का कार्य कर रही कंपनी को अतिशीघ्र डंगे का कार्य करके हमीरपुर-टौणीदेवी मार्ग को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।
