January 26, 2026

अनुराग ठाकुर की विकास गाथा को जानते हैं हमीरपुर वासी, कांग्रेसियों से सर्टिफिकेट की नहीं कोई आवश्यकता : भाजपा

कहा स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में स्वयं के खर्चे पर सेवाएं प्रदान कर कायम की है मिसाल

मोहित कांडा, हमीरपुर, 27 नवंबर।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा करवाए गए कार्यों की विकास गाथा को जिला हमीरपुर के बाशिंदे बाखूबी जानते हैं, इसके ऊपर कांग्रेस नेताओं से किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में स्वयं के खर्चे से आरंभ की गई जन कल्याणकारी सेवाएं अपने आप में एक मिसाल है। यह बात सोमवार को यहां जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा, उपाध्यक्ष विजयपाल सोहारु, महामंत्री अजय रिंटू, कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा एवं जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि जब कभी कांग्रेस का कोई वरिष्ठ नेता हमीरपुर जिला में पहुंचता है तो सभी छुटभैया कांग्रेसी नेता अपनी राजनीति चमकाने को भाजपा नेताओं एवं पूर्व भाजपा सरकार पर अनाप-शनाप बयानबाजी करना शुरू कर देते हैं। इसके माध्यम से वे अपने आकाओं को खुश करने का प्रयास करते हैं लेकिन वे भूल जाते हैं कि उनकी इस नौटंकी में जनता फंसने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जो स्वयं वोट बैंक की राजनीति के चलते लोगों की सेवा करते आए हों उन्हें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को नसीहत देने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव का समय था तो लोगों को खूब दरियां, कंबल, कुर्सियां एवं खेल किटें आदि बांटी गई लेकिन जैसे ही सत्ता हाथ में आ गई तो वे नेता अब जनता का दुख दर्द बांटना भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं को यह हमेशा ज्ञात रखना चाहिए कि जनता ही बनाती है, और जनता ही बिगाड़ भी सकती है। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा की दहलीज तक पहुंचाया है तो उन्हें जनता की समस्याओं की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए एवं अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं को अधिक महत्व नहीं देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक सशक्त नेतृत्व भाजपा के माध्यम से मिला है तब से देश का चहुंमुखी विकास हुआ है एवं इस विकास की गाथा में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने भी अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि एक छोटे से पहाड़ी राज्य के छोटे से जिला हमीरपुर से संबंध रखने वाले अनुराग ठाकुर जिस मुकाम पर आज पहुंचे हैं वह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि समस्त भाजपा परिवार अनुराग ठाकुर की उपलब्धि एवं उनकी कर्तव्य निष्ठा के प्रति सदा उनका आभारी रहा है एवं रहेगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला सदैव अनुराग ठाकुर का ऋणी रहेगा, जिन्होंने इस छोटे से जिला को देश व प्रदेश में गौरवान्वित किया है।
उन्होंने कहा कि समस्त कांग्रेस नेता जो अपनी राजनीति चमकाने को अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें हद में रहकर एवं तथ्यों के ऊपर बयानबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार की ओच्छी राजनीति को कांग्रेस नेता बढ़ावा देते हैं, तो भाजपा भी चुप नहीं बैठेगी एवं हर मंच से करारा जवाब दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *