हमीरपुर पुलिस की बड़ी सफलता, नशे के कारोबारी पति-पत्नी गिरफ्तार
हमीरपुर, मोहित कांडा, जिला हमीरपुर में पुलिस ने नशेड़ियों व नशा सप्लायरों को धर-दबोचने के लिए दिन रात अभियान जारी रखा है। इसी कड़ी में बीते सोमवार को देर शाम पुलिस ने एक दम्पति से नशे का जखीरा व लाखों की नगदी बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी दम्पति पहचान आशीष देव आयु 33 वर्ष पुत्र रोशन लाल और उसकी 27 वर्षीय पत्नी के रूप में हुई है। ये नगर के वार्ड नं 2 , तहसील व जिला हमीरपुर के निवासी हैं। इन से पुलिस ने 5 ग्राम अफीम, 607 ग्राम चरस 74 ग्राम चिट्टा व लगभग दो लाख बीस हजार रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी हमीरपुर ने बताया कि नशे का कारोबार करने वाली दम्पति को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
[6:58 pm, 29/07/2025] Sharma G: भोटा में युवक से चिट्टा बरामद
मोहित कांडा, हमीरपुर, जिला के कस्बा भोटा में पुलिस ने एक युवक को चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोटा में एक युवक दीपक कुमार पुत्र इंद्र सिंह, निवासी भांवला, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी से 15.54 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
