कल पहलगाम गोलीकांड के शहीदों की याद में 2 घंटे बंद रहेगा हमीरपुर बाजार
व्यापार मंडल का फैसला, गांधी चौक पर होगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम
हमीरपुर: व्यापार मंडल हमीरपुर ने गुरुवार सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 तक शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने का फैसला लेते हुए सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील की है। व्यापार मंडल हमीरपुर के प्रधान सुमित ठाकुर ने कहा कि भारत की सरजमी पहलगाम कश्मीर में हुए बहुत ही दर्दनाक जघन्य गोलीकांड की व्यापार मंडल हमीरपुर सर्व समिति से इस कांड की कड़े शब्दों में निंदा करता है। धर्म पूछ कर चुन चुन कर गोलियां चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। व्यापार मंडल हमीरपुर केंद्र सरकार व राज्य सरकार और समस्त प्रशासन से गुहार लगाता है कि ऐसे अलगाववादियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इस गोलीकांड में शहीद होने वाले सभी दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें व इन समस्त परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। व्यापार मंडल हमीरपुर, हिमाचल व्यापार मंडल व सर्व हिंदू संगठनों के साथ यह निर्णय लेता है की 24.4.2025 सुबह 11:00 बजे तक सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे जिसमें कुछ प्रतिष्ठान जो डेली जरूरत से संबंधित या हमारे मिठाई बाले व्यापारी भाई है वे अपना काम 9:00 बजे तक निपट लें। तत्पश्चात उनके प्रतिष्ठान भी 9:00 से 11:00 बजे तक पूर्णतया बंद रहेंगे और सभी व्यापारी भाई ठीक 9:00 बजे गांधी चौक पर इकट्ठे होकर श्रद्धांजलि देंगे।
