December 22, 2025

हमास ने टेक दिए घुटने, 60 दिनों के सीजफायर को तैयार

नई दिल्ली, इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को दो बरस बीतने वाले हैं। 7 अक्टूबर 2023 को ये जंग शुरू हुई थी। अब खबर आई है कि हमास सीजफायर के लिए तैयार है। फिलिस्तीन के अधिकारी ने अलजजीरा और बीबीसी जैसे संस्थानों से बताया है कि हमास अब सीजफायर के लिए तैयार है। गाजा युद्ध में हालात और भी भयावह हो गए हैं। फिलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 62 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं और डेढ़ लाख से ज्यादा घायल हुए हैं। मंत्रालय का कहना है कि लगभग दो हजार लोग मानवीय सहायता लेने की कोशिश में भी मारे गए। इस बीच हमास ने मिस्र और कतर की मध्यस्थता से पेश किए गए नए युद्धविराम प्रस्ताव को बिना किसी संशोधन के स्वीकार कर लिया है। प्रस्ताव में 60 दिन के युद्धविराम और बंधकों की दो चरणों में रिहाई की बात है।

कतर और मिस्र की तरफ से मध्यस्थता कराई जा रही थी। काफी दिनों से सीजफायर के लिए दोनों देश लगे हुए थे। टू स्टेज कॉम्प्रिहेंसिव प्लान मीडिल ईस्ट में अमेरिका के राजदूत स्टीव विटकॉफ की देखरेख में तैयार हुआ है। इसके तरत इजरायल के बंधकों को हमास छोड़ेगा। बताया जाता है कि 50 बंधक हैं और इनमें से 20 जिंदा हैं। लेकिन इनमें से आधे यानी 10 बंधकों को छोड़ा जाएगा। इसके अलावा 60 दिनों का सीजफायर रहेगा उसमें चर्चा होगी कि किस तरह से पूरी तरह से सीजफायर लाया जाए। अभी भी कंप्लीट सीजफायर को लेकर बात चलती है लेकिन इजरायल इसके लिए तैयार नहीं है। आईडीएफ के चीफ के साथ इजरायल के प्रधानमंत्री की बहस चर्चा में रही थी।

बताया जाता है कि आईडीएफ नहीं चाहती है कि वो गाजा पर कब्जा करे। लेकिन नेतन्याहू ऐसा कह रहे थे कि हम गाजा को कैप्टर करेंगे। फिर एक रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया कि गाजा सिटी को कैप्टर किया जाएगा। अभी इजरायल चाहता है कि गाजा में डि-मिलिट्राइजेशन हो जाए। वहां पर कोई भी आर्मी न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *