विधायक आशीष शर्मा के नारों से गुंजा हमीरपुर

रजनीश, हमीरपुर: भाजपा मंडल ग्रामीण के नवनियुक्त दोनों महामंत्रियों राकेश कानूनगो एवं प्रमोद पटियाल ने बुधवार को अन्य कार्यकारिणी सदस्यों सहित विधायक सदर अशीष शर्मा से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। मंडल कार्यकारिणी के इन पदाधिकारियों ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का भी उनकी नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी एकजुट होकर पार्टी को और सुदृढ़ करने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर महामंत्री राकेश कानूनगो एवं प्रमोद पटियाल ने विधायक आशीष शर्मा व पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया व पार्टी की मजबूती व हर कार्यक्रम के उचित निष्पादन के लिए एकजुटता से कार्य करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्यारे लाल शर्मा, कमलेश परमार, कैप्टन तिलक राज शर्मा, सतीश चौहान सहित नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी वसदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।