December 24, 2025

मेजर ध्यान चन्द हॉकी प्रतियोगिता में जीएसएसएस गोंदपुर बनेहड़ा ने जीती रनर अप ट्रॉफी

दौलतपुर चौक( संजीव डोगरा)
जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुई जिला स्तरीय मेजर ध्यान चन्द हॉकी प्रतियोगिता में जीएसएसएस गोंदपुर बनेहड़ा के विद्यार्थियों ने दमखम दिखाते हुए रनर अप ट्रॉफी एवम 3000 रुपये कैश जीतने में सफलता हासिल की है जिस पर क्षेत्र में हर्ष की लहर है। टीम इंचार्ज शारीरिक प्राध्यापक राजीव ठाकुर ने बताया कि अंडर-19 हॉकी प्रतियोगिता में कैप्टन सौरभ की अगुवाई में वरुण, आशीष, ईशान, अभिषेक, कार्तिक, निखिल, मनीष, अमनदीप, वंश, आयुष, सुब्रत, अनमोल शारदा, आकाश, अभय इत्यादि की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए रनर अप ट्रॉफी एवम 3000 रुपये का नकद कैश प्राइज जीता। गौर रहे कि इस प्रतियोगिता में साई हॉस्टल की टीम ने विजेता ट्रॉफी एवम 5000 रुपये नकद पुरस्कार पर कब्जा किया। स्कूल प्रधानाचार्य विनोद बन्याल ने स्कूल की रनर अप रहने पर हर्ष जताते हुए बताया कि स्कूल प्रबंधन विजेता खिलाड़ियों को एनुअल फंक्शन में विशेष रूप से सम्मानित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *