December 21, 2025

खन्ना में आलू उत्पादकों के लिए भव्य किसान मेला आयोजित

मंत्री सौंद ने की शिरकत

खन्ना, खटड़ा पोटेटो ग्रुप की ओर से खन्ना अनाज मंडी में एक विशाल किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री और हलका खन्ना के विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंद ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। मंत्री सौंद ने कहा कि फसल विविधता की दिशा में आलू एक बेहतर विकल्प है और सरकार फसली चक्र से बाहर निकलने वाले किसानों की हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने बताया कि खन्ना क्षेत्र की कृषि को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने ₹1.5 करोड़ के कृषि उपकरण सोसाइटियों को उपलब्ध कराए हैं।

साथ ही, प्रदेश में नहरी पानी की सुविधा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दी गई है।किसान मेले में आधुनिक कृषि मशीनरी, आलू बीज तकनीक, और रासायनिक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे मंत्री सौंद ने विशेष रुचि लेकर देखा।

इस मौके पर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के वाइस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने किसानों से नई तकनीकों को अपनाने की अपील की और आगामी सितंबर में लुधियाना किसान मेले में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *