December 25, 2025

राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने कहा कि वाजपेयी एक ऐसे नेता थे जो हर एक के दिल में बसते थे। वह सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को साथ लेकर चले और यह साबित कर दिखाया कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा हो सकती है लेकिन शत्रुता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का सामाजिक और राजनीतिक जीवन गरिमा, आनंद और सम्मान से परिपूर्ण था और उनका आचरण आज की राजनीति के लिए एक मार्गदर्शक उदाहरण होना चाहिए। 

राज्यपाल ने वाजपेयी को एक महान राजनेता, सच्चे राष्ट्रवादी और भारतीय राजनीति के सबसे बड़े नेताओं में से एक बताया, जो हमेशा देश हित के लिए मजबूती से खड़े रहे। हिमाचल प्रदेश के साथ अपने खास रिश्ते को स्मरण करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वाजपेयी जी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते थे और राष्ट्र के लिए उनके अमूल्य योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक चौपाल बलबीर सिंह वर्मा, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष   डॉ. राजीव बिंदल, उप-महापौर उमा कौशल, पार्षदगण, उपायुक्त अनुपम कश्यप, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *