April 19, 2025

गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू

1 min read

नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक

गुरदासपुर: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रकोप के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पदयात्रा की शुरुआत कर दी है। यह यात्रा डेरा बाबा नानक से आरंभ हुई और 6 अप्रैल तक गुरदासपुर में चलेगी, जिसके बाद 7 और 8 अप्रैल को अमृतसर में इसका समापन होगा।
युवाओं को नशे से बचाने की मुहिम
यह पदयात्रा पंजाब में युवाओं को नशे से दूर रखने की दिशा में राज्यपाल द्वारा किया गया पहला बड़ा प्रयास है। राज्यपाल कटारिया पहले भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कह चुके हैं कि केंद्र और राज्य सरकारें इस समस्या से निपटने के लिए गंभीर हैं और समाज के हर वर्ग को इसमें सहयोग देना चाहिए। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें सही राह पर प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है।

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवान को भी इस यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने आम जनता, प्रशासन और सामाजिक संगठनों से इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है।