February 23, 2025

अपराध के मामले में सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति : डॉ अरविंद कुमार शर्मा

1 min read

सरकार और समाज मिलकर नशा मुक्त हरियाणा बनाएगा

नारनौल, 5 दिसंबर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार देश-प्रदेश के चहुमुखी विकास को प्रतिबद्ध है। अपराध के मामले में सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है। सहकारिता मंत्री आज जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवेदना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने न केवल जाति-पाति की राजनीति को खत्म करने का कार्य किया है बल्कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाए हैं। नशे के संबंध में सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चला रही है। इस मामले में सरकार और समाज मिलकर नशा मुक्त हरियाणा बनाने का कार्य करेंगे। हरियाणा पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। ऐसे कारोबार करने वाले नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इन्हीं नीतियों की बदौलत हरियाणा के नागरिकों ने तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी को सेवा करने का मौका दिया है। जन सेवा के लिए केंद्र व राज्य सरकार दिन-रात पूरी मेहनत के साथ कार्य कर रही है।