December 22, 2025

जनकल्याण और लोकसेवा की भावना से कार्य कर रही सरकार : किशोरी लाल

बैजनाथ, मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, किशोरी लाल ने कहा कि लोकसेवा और जन कल्याण ही सुक्खू सरकार का ध्येय है। सरकार लोगों को घरद्वार पर सुविधाएं देने तथा उनके जीवन में व्यापन सुधार के लिए गम्भीर कदम उठा रही है। सीपीएस ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गांव, गरीब, किसान और मजदूर को सुदृढ़ बनाने तथा पर्यटन समेत अन्य विकासात्मक गतिविधियों से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने पर ध्यान केंद्रित किया है। किशोरी लाल ने बैजनाथ में जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 300 लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। इससे पहले मुख्य संसदीय सचिव, किशोरी लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव , महिला कांग्रेस अध्यक्ष जमुना गोयल , मिलाप राणा , रमेश चड्डा , मीडिया प्रभारी अमित शर्मा , शलभ अवस्थी , विकास राणा , रुचि शर्मा , भम्बो देवी , कमल राणा ,कमल प्रीत शर्मा , विनोद कुमार , अर्चित धीमान , अक्षय कुमार , अजय गौर , चंद्रा देवी , रमेश चन्द ,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *