February 23, 2025

सरकारी अध्यापक कर रहा है बीमा एजेंट का कार्य

1 min read

विभाग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

जवाली, शिवू ठाकुर: उपमंडल जवाली के एक सरकारी टीचर के साथ-साथ एलआईसी का बीमा एजेंट होने पर शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है तथा उक्त टीचर से जबाव मांगा है। उपमंडल जवाली के एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कार्यरत टीचर अपने कार्य के अलावा एलआईसी में बीमा एजेंट होने की भनक लगते ही शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव मांगा है तथा कारण बताओ नोटिस की प्रतिलिपी एलआईसी प्रबंधक को भी भेजी गई है।

कार्यकारी प्रिंसिपल के बोल…….
इस बारे में स्कूल के कार्यकारी प्रिंसिपल से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा एक नोटिस हमें प्राप्त हुआ है तो हमने उक्त अध्यापक को भी नोटिस जारी कर दो दिनों के अंदर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है जैसे ही जवाब आ जाएगा तो विभाग को भेज दिया जाएगा।

अध्यापक ने नकारे आरोप…..
इस बारे में अध्यापक ने कहा कि मैं जब बेरोजगार था तो एलआईसी एजेंट कार्य करता था लेकिन जॉब मिलने के बाद इस कार्य को छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि नोटिस का जबाव भी दे दिया जाएगा।