निजी स्कूलों पर भारी पड़े सरकारी स्कूल, लड़कियों ने फिर बाजी मारी
1 min read
शिवालिक पत्रिका, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने शनिवार को बारहवीं कक्षा की सभी संकायों का 2022-23 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। समस्त मेरिट और सभी संकायों में ऊना की ओजस्विनी उपमन्यु 98.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में टॉपर रही है। कॉमर्स में सिरमौर की वृंदा ठाकुर ने 98.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि आर्ट्स में तरनीजा, दिव्या ज्योति, नूपुर और जयेश ने संयुक्त रुप से 97.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। जमा दो की परीक्षा में इस बार लड़कियों ने फिर परचम लहराया है साथ ही सरकारी स्कूल निजी स्कूलों पर भारी पड़े हैं। परीक्षा परिणाम 79.4 प्रतिशत रहा जो कि पिछले वर्ष से 14.5 प्रतिशत कम है। मेरिट में 110 में से 67 स्थान सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने हासिल किए हैं। मेरिट लिस्ट में 89 लड़कियां और 21 लड़के शामिल है। आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान संकाय की मेरिट लिस्ट में पहले तीनों स्थानों पर सरकारी स्कूलों ने कब्जा किया है। इस बार परीक्षा में 105369 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 83418 विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि 8139 परीक्षार्थियों को निराशा हाथ लगी है। 13335 परीक्षार्थियों का परिणाम कंपार्टमेंट रहा है।