February 5, 2025

गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से बताई सरकारी योजनाएं

1 min read

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने आरंभ किया है विशेष अभियान

मोहित कांडा, हमीरपुर,06 फरवरी। प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए विशेष अभियान के तहत मंगलवार को भी जिले की कई ग्राम पंचायतों में लोक कलाकारों ने जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने नादौन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ा और रैल में, जीवन म्यूजिकल गु्रप के लोक कलाकारों ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नारा और नेरी में, त्रिवेणी कला संगम के लोक कलाकारों ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाड़ला और सुजानपुर में और साहिल म्यूजिकल गु्रप के लोक कलाकारों ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भौंखर और बस्सी में लोगों को गीत-संगीत और लघु नाटक के माध्यम से प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी।
इस दौरान लोगों को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।