January 27, 2026

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन कुल्लू जिला के बजौरा में

कुल्लू, सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन कुल्लू जिला के बजौरा में 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने यहां दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे आरंभ होगा। जिसमें बजौरा सहित साथ लगती सात ग्राम पंचायतों, शुरड़, नियूल, हाट,कलहेली, बजौरा,परगाणु व मंझगावं के लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुनकर मौके पर समाधान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनिया लगाई जाएगी। स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा जहां गैर संचारी रोगों के टेस्ट के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इस दौरान नेत्र रोगियों की आंखों की जांच भी की जाएगी। हिम केयर कार्ड ,आयुष्मान भारत कार्ड के अलावा आधार कार्ड आदि बनाने की सुविधा भी होगी । उन्होंने बताया कि सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत आज ग्राम हाट,कलहेली, बजौरा व मंझगावं में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की पूर्व गतिविधियां आयोजित की गई ।इस दौरान प्रदेश सरकार की नीतियों कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया ।साथ ही लोगों की शिकायतों को समस्याओं को भी सुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *