राजकीय उच्च विद्यालय कनाह अशोका इको क्लब को किया गया सम्मानित
सोलन….. कमल जीत
राजकीय उच्च विद्यालय कनाह के अशोका इको क्लब को विप्रो फाउंडेशन बेंगलुरु द्वारा शुलिनी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया स्कूल की ओर से विप्रो अरदियन प्रोग्राम के तहत जल और जैव विविधता के ऊपर दो रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। यह पुरस्कार मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ एलिमेंट्री एजुकेशन शिमला श्रीमती निशा भलूणी और डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ एलिमेंट्री एजुकेशन सोलन श्री महेंद्र चंद पिरटा से स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती ममता गुप्ता, इको क्लब कोऑर्डिनेटर पवन कुमार व स्कूल के विद्यार्थियों जतिन योगेश और उज्जवल ने प्राप्त किया इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती ममता गुप्ता ने ईको विज्ञान फाउंडेशन के आशीष और श्रेय व विप्रो फाउंडेशन का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि इस तरह के पुरस्कार बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण लिए उत्साहित व प्रेरित करते हैं
