December 25, 2025

सरकारी डॉक्टर ने निजी अस्पताल में किया ऑपरेशन, महिला मरीज की मौत

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय से सटे रक्कड़ कालोनी स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो जाने का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। समाचार के अनुसार एक सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने निजी अस्पताल जाकर एक महिला का ऑपरेशन किया जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। महिला की मौत के बाद स्वजनों ने जमकर रोष व्यक्त किया। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल में भेजा है।

पुलिस ने ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात चिकित्सक व निजी अस्पताल के खिलाफ जनकप्रीत कौर पुत्री महेन्द्र सिंह निवासी गांव मजारी डाकखाना भलडी तहसील नंगल, जिला रोपड पंजाव की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के एमएम डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि निजी अस्पताल में महिला की मौत कैसे हुई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन आरोपित चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इसलिए अस्पताल प्रबंधन की तरफ से विस्तार से रिपोर्ट बनाकर विभाग को शिमला भेजी जाएगी। क्योंकि किसी भी सरकारी अस्पताल में नियुक्त स्टाफ को निजी क्षेत्र में सेवाएं देने का कोई अधिकार नहीं होता। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

शिकायत के अनुसार ऊना जिला से सटे पंजाब के गांव भलड़ी के महेन्द्र सिंह अपनी पत्नी को रसोली के ऑपरेशन को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना गए थे। लेकिन वहां पर तैनात महिला चिकित्सक ने यह कहकर भेज दिया कि यहां पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इसलिए रक्कड़ कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में ले जाएं जहां वह स्वयं आकर ऑपरेशन करेंगी। इसके बाद महिला चिकित्सक ने मंगलवार को ऑपरेशन किया। लेकिन उसके बाद महिला की तबीयत खराब हाे गई और बाद में मौत हो गई। इसके बाद वहां पर परिजनों की तरफ से जमकर प्रदर्शन किया गया। ऊना के एसपी राकेश सिंह ने बताया कि एक अस्पताल में महिला की मौत हो गई है। ऊना पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची थी व पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *