December 21, 2025

गूगल इंडिया की पिछले वित्त वर्ष में कुल आमदनी 7,097.5 करोड़ रुपये रही

नयी दिल्ली । प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल इंडिया का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 1,424.9 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में इसने 1,342.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनियों के बारे में सूचनाएं मुहैया कराने वाली वेबसाइट टॉफलर ने एक दस्तावेज साझा कर यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, गूगल इंडिया की पिछले वित्त वर्ष में कुल आमदनी 7,097.5 करोड़ रुपये रही। इसमें चालू परिचालन से राजस्व 5,921.1 करोड़ रुपये और बंद परिचालन से 1,176.4 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2020-21 में गूगल इंडिया ने कंपनी के आईटी व्यवसाय उपक्रम को गूगल आईटी सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ अलग करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में एक आवेदन दायर किया था। गूगल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “वित्त वर्ष 2023-2024 के दौरान, व्यवस्था की योजना को एनसीएलटी द्वारा 25 मई, 2023 के आदेश के तहत मंजूरी दी गई और वित्तीय विवरणों में योजना को 30 जून 2023 से प्रभावी किया गया।” व्यवस्था की योजना के अनुमोदन के बाद गूगल इंडिया के आईटी व्यवसाय उपक्रमों को एक अप्रैल, 2021 से गूगल आईटी सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *