December 21, 2025

भारत-पाक तनाव के बीच सोने-चांदी के दाम लुढ़के

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी मौद्रिक नीति घोषणा से पहले, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया पर आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

एमसीएक्स पर सोने का भाव आज 96,900 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो इसके पिछले बंद भाव 97,491 से कम था। सुबह 9:05 बजे तक, एमसीएक्स पर सोना 841रूपये या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96,650 रूपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। उल्लेखनीय है कि पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई थी।

चांदी का भाव भी आज एमसीएक्स पर गिरावट के साथ खुला। सुबह 9:05 बजे, चांदी 251 रुपए या 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 96,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों पर संभावित रुख का असर कमोडिटी बाजार पर दिख रहा है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव उस समय बढ़ गया जब भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस सैन्य कार्रवाई में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *