January 26, 2026

19 से पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में बकरी पालन व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण होंगे शुरू

नारनौल, पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर की ओर से 19 जून से बकरी पालन व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसमें कोई भी बेरोजगार पुरूष एवं महिला जिनकी आयु 18 से 45 साल के बीच है वह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण लेने के लिए प्रार्थी कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए संस्थाओं की निर्देशिका श्वेता गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रार्थी आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र की छायाप्रति तथा 4 पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान द्वारा निशुल्क करवाए जाते हैं तथा संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की भोजन, ट्रेनिंग मैटीरियल, स्टेशनरी आदि की व्यवस्था भी निशुल्क की जाती है। सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 70 प्रतिशत सीटे बीपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि दाखिला पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही प्रशिक्षणार्थी का ऋण आवेदन पत्र सम्बन्धित बैंको में स्वीकृति के लिए भेज दिए जाते हैं। संस्थान के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है तथा विभिन्न योजनाओं में मिलने वाली अनुदान राशी (सब्सिडी) के बारे में बताया जाता है। इसके साथ साथ बैंकों के माध्यम से चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओ की भी जानकारी दी जाती है। प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी संस्थान के दूरभाष नंबर 01282-260199 पर फोन कर ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *