March 15, 2025

राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के पानी भरे कमरे दे रहे किसी बड़ी घटना को न्योता

1 min read

ऊना/सुखविंदर 10अगस्त/ गगरेट विधानसभा के सरकारी राजकीय महा विद्यालय दौलतपुर चौक के कमरों में लगातार फर्श और दीवारों से रिस रहा है भारी मात्रा में पानी, जिससे भवन के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि कालेज की केमिस्ट्री, फिजिक्स, बॉटनी लैब के अलावा अन्य कमरों में दीवारें और फर्श पर पानी बहता नज़र आ रहा है। जिससे जहां लैब्स एवं कमरों में कार्य करना मुश्किल हो रहा है वहीं पढ़ाई करने वाले बच्चों भी पानी भरे कमरों में पढ़ाई करने को मजबूरी हैं ।यहाँ तक की कॉलेज के प्रोफेसर को भी इस पानी भरे कमरों में चलना-फिरना, पढ़ाना मुश्किल हो गया है। साथ ही भवन गिरने का भय भी है। इसके अतिरिक्त कालेज के कमरों में जगह-जगह दरारें देखने को मिल रही हैं। उससे कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है। आपको बताते चलें जब कमरों पर स्लेटनुमा छत हुआ करती थी तब ऐसा मामला कभी देखने को नहीं मिला था परन्तु अब बिल्डिंग में इस तरह की हालत दिखना बिल्डिंग निर्माण पर सवालिया निशान लगाता है। यह समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शायद इस बिल्डिंग को बनाने में कोई कमी रह गई थी। कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने डीसी ऊना से मांग की है कि इस तरह कालेज की दीवारों से निकल रहे पानी की समस्या का हल किया जाए ,साथ ही कालेज भवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। जब कॉलेज प्रशासन से इसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो कहा गया कि इस समस्या के बारे में गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विभाग, डीसी ऊना को भी सूचना दे दी गई है परंतु इस समस्या का समाधान होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आज भी विद्यार्थियों इस पानी भरे कॉलेज में पढ़ाई करते नजर आए।