रोहडू़ व निकट क्षे़त्रों के प्रतिभावान स्थानीय कलाकारों को रोहड़ू मेले में अवसर देना मेला कमेटी की प्राथमिकता
1 min readशिवालिक पत्रिका, रोहडू़ व निकट क्षे़त्रों के प्रतिभावान स्थानीय कलाकारों को रोहड़ू मेले में अवसर देना मेला कमेटी की प्राथमिकता है। इसके साथ ही मेला में प्रस्तुतियों की गुणवता सुनिश्चित करने का प्रयास के अंतर्गत इस बार नए तथा उभरते हुए स्थानीय तथा बाहर के कलाकारों का परीक्षण (Audition) 17 व 18 अप्रैल 2023 को प्रातः 10 बजे से सांय 04:00 बजे तक सभागार बी फार्मेसी कालेज अणु रोहड़ू, तहसील रोहडू़ जिला शिमला हि0प्र0 में रखा गया है। अतः समस्त इच्छुक, नए तथा उभरते कलाकारों जिन्होने मेला में सांस्तकृतिक कार्यक्रम हेतू आवेदन किया है या करना चाहते हैं से आग्रह किया जाता है कि वह दिनांक 17.04.2023 तथा 18.04.2023 को प्रातः 10 बजे से सांय 04:00 बजे तक सभागार बी फार्मेसी कॉलेज अणु रोहड़ू, में परीक्षण के लिए उपस्थित होवें ताकि परीक्षण में आए परिणाम के अनुसार सांसकृतिक कार्यक्रम के लिए चयनित किया जा सकें। प्रस्तुति कि गुणवता बनाए रखने हेतू यह निर्णय लिया गया है कि बिना परीक्षण (Audition) के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिंम समय आने वाले कलाकांरों को अवसर नहीं दिया जाएगा । परीक्षण हेतू कोई पंजिकरण अनिवार्य नही है तथा आवेदक सीधे परीक्षण स्थल पर दिए गए समयानुसार पहुंच सकते है। आवश्यक होने पर अधिक जानकारी हेतू 9418681500 पर संपर्क कर सकते है।