December 21, 2025

संकट की घड़ी में फर्स्ट एड देने से किसी का अनमोल जीवन बचाया जा सकता है: राकेश कुमार

दौलतपुर चौक, 25 अक्तूबर (संजीव डोगरा): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में पांचवें दिन बुधवार को रिसोर्स पर्सन के रूप में सामुदायिक केंद्र मरवाड़ी से फार्मासिस्ट राकेश कुमार ने रिसोर्स पर्सन के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में नमन से हुई। फार्मासिस्ट राकेश कुमार ने व्यावहारिक रूप से फर्स्ट एड की जानकारी रखी। उन्होंने बताया कि हादसों के दौरान जिदगियां बचाने के लिए शांत रहते हुए तुरंत प्राथमिक सहायता दें। संकट की घड़ी में फर्स्ट एड देने से किसी का अनमोल जीवन बचाया जा सकता है। वहीं प्रधानाचार्य निशा संदल ने एनएसएस के स्वयंसेवियों को अपने संबोधन में कहा कि भविष्य उन युवाओं का जो अपने सपने पर विश्वास करते हैं कोई भी कार्य असंभव नहीं होता l हमें लक्ष्य निर्धारित कर समर्पण की भावना से प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार और कंचन कुमारी ने विशेष तौर पर फार्मासिस्ट राकेश कुमार का आभार व्यक्त किया, साथ ही भविष्य में भी सहयोग की अपील की। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य निशा संदल, गुलशन, सतनाम, गौरव संधू इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *