मियांपुर और श्री आनंदपुर साहिब की लड़कियों ने जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लिया
जिला स्तरीय प्रतियोगिता मधुवन वाटिका स्कूल में हुई
सचिन सोनी, नूरपुर बेदी
शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम मित्तल के निर्देशानुसार जिला खेल आयोजक सरनजीत कौर के नेतृत्व में अंडर 17 वॉलीबॉल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आज मधुवन वाटिका पब्लिक स्कूल असमानपुर में संपन्न हुई। इस अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता से उत्साहित बालक-बालिकाओं का उत्साह देखने को मिला। इन प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन की शुरूआत आज अल्ट्रा सीमेंट डम्पर होल्डर रूपनगर श्री अमन कुमार ने की। खिलाड़ियों से मुलाकात कर आशीर्वाद दिया वहीं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी इंसान के लिए बहुत जरूरी है, जिससे हमारा शरीर स्वस्थ और मजबूत रहता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को नशे से दूर रहकर अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए। इस संबंध में वॉलीबॉल संयोजक प्रिंसिपल वरिंदर शर्मा और उप संयोजक गुरविंदर सिंह सस्कौर ने बताया कि लड़कियों के फाइनल मुकाबले में श्री आनंदपुर साहिब की टीम ने पहला, नूरपुर बेदी की टीम ने दूसरा और तख्तगढ़ की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान लड़कों के मुकाबलों में मियांपुर जोन की टीम ने पहला, नूरपुर बेदी जोन की टीम ने दूसरा और भलाण जोन की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर विजेता टीम के खिलाड़ियों को मधुवन वाटिका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अमित चड्ढा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमाना के प्रधानाचार्य जगतार सिंह द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये।
इस अवसर पर अपने संबोधन के दौरान जोनल अध्यक्ष प्रिंसिपल वरिंदर शर्मा ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने वाले अधिकारियों को धन्यवाद दिया और मधुवन वाटिका पब्लिक स्कूल के प्रबंधन द्वारा किए गए अच्छे प्रबंधों की भी सराहना की। इन खेलों को सफल बनाने में गुरमीत सिंह अबियाना, राजीव कुमार, तजिंदरपाल साह, निर्मल सिंह झलिया खुर्द, राजेश गलेरिया, मंजीत कौर, रेखा रानी, सुमन गलेरिया, इकबाल सिंह, हरप्रीत सिंह, कमलजीत कौर, गुरप्रीत कौर, बिमल सैनी, धर्मवीर ने सहयोग दिया। , अविनाश कुमार, मंदीप कौर, सीमा आदि ने सहयोग किया।
