धार्मिक भावनाएं भडक़ाने वाली युवती न्यायिक हिरासत में भेजी
बठिंडा : हिंदू धर्म के विरुद्ध कुप्रचार की सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर हिंदू धर्म की भावनाएं भडक़ाने वाली युवती को आज जिले की थाना रामा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में डी एस पी तलवंडी साबो राजेश स्नेही वत्ता ने बताया कि शाइना नामक इस युवती के विरुद्ध हिंदू धर्म की भावनाएं भडक़ाने के आरोप में कल धारा 295- ए के तहत मामला दर्ज किया था। जांच अधिकारी एएसआई कर्म सिंह ने बताया कि शाइना रामा में ओरेन नाम का सैलून चलाती है तथा विशाल अरोड़ा के घर रहती है। आज युवती को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने युवती को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
