December 26, 2024

गिजडौद की ज्योति ने जीता सर्वोत्तम माता का पुरस्कार

◾️महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
◾️ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड स्तरीय सर्वोत्तम माता पुरस्कार योजना का आयोजन किया गया, जिसमें 30 माताओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में ज्योति पत्नी सोमवीर गांव गिजाङौध ने प्रथम, ज्योति पत्नी दारा सिंह खेङी खुम्मार ने द्वितीय व मोनिका यादव पत्नी संजीव गांव खातीवास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सबिता मलिक ने बताया कि इससे पहले सर्कल स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किए गया था सर्कल स्तर पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली माताओं ने खंड स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बेहतर पालन पोषण के लिए माताओं को प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता में केवल वो महिलाएं हिस्सा ले सकती हैं जिनके पास एक बेटी अवश्य हो,कोई भी बच्चा कूपोषित न हों,बच्चे का टीकाकरण पूर्ण हो ,सभी बच्चे आंगनबाड़ी में रजिस्ट्रर्ड हों,महिला की उम्र शादी के समय 18 वर्ष से कम न हो तथा किसी शिशु की मृत्यु न हुई हो। उन्होंने बताया कि सर्कल स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली माताओं को क्रमश:दो हजार,बारह सौ व 800 रूपए तथा खंड स्तर पर 4 हजार,3 हजार,व 2 हजार की राशी प्रदान की जाती है। इस वर्ष खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय, एंव तृतीय स्थान पर आने वाली माताओं को मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा 15 जुलाई को अम्बाला में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।