December 22, 2025

वोटर हेल्पलाइन एप व वोटर सर्विस पोर्टल पर घर बैठे बनवाएं अपना वोट : डीसी

विभाग पात्र युवाओं को वोट बनवाने के लिए करें प्रेरित

झज्जर, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि स्वस्थ व सुदृढ़ लोकतंत्र में जागरूक मतदाता और त्रुटिरहित मतदाता सूची मजबूत आधार स्तम्भ होते हैं। चुनाव आयोग ने उपरोक्त उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नया वोट बनवाने व मतदाता सूची में कोई त्रुटि ठीक करवाने, रिहायशी पता बदलवाने आदि संबंधित कार्य घर बैठे वोटर हेल्पलाइन एप और वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने इसके अतिरिक्त मतदाताओं व बीएलओज की मदद के लिए बीएलओ एप का जारी किया है। यह दोनों एप व पोर्टल वोट बनाने व उससे जुड़ी अन्य सेवाओं में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत विभागीय अधिकारी विशेषतौर पर उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग, खेल विभाग, एनवाईके पात्र युवाओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। डीसी आह्वान पर उच्च शिक्षा के संस्थानों में छात्रों को लोकतंत्र में वोट का महत्व बताया जा रहा है और उनको मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शनिवार को अनेक शिक्षण संस्थानों में स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान चलाया गया। डीसी ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने अथवा संशोधन कराने के लिए फॉर्म 6, 7, 8 एवं 8 ए आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त अपने मतदान केंद्र की लोकेशन की जानकारी, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का विवरण, मतगणना परिणाम से जुड़ी जानकारी इस एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही निर्वाचन संबंधी कोई भी शिकायत ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप सभी नागरिकों की शंकाओं व जिज्ञासाओं के समाधान में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। वहीं दूसरी ओर बीएलओ एप के माध्यम से बीएलओ द्वारा वोटरों की समस्या को दूर करने व उनके आवेदन को ऑन द स्पॉट ऑनलाइन करने का कार्य भी सुगमता से किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र के लेटिटयूड, लोंगिट्यूड डाटा, फोटो, मूलभूत सुविधाओं जैसे रैम्प, टॉयलेट, बिजली व पानी इत्यादि से सम्बन्धित सूचना को आसानी से इस एप के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। बॉक्स — 25 व 26 नवंबर को लगेंगे विशेष शिविर डीसी ने बताया कि जिला के सभी मतदान केंद्रों पर 25 व 26 नवंबर को वोट बनाने व अन्य त्रुटि ठीक करने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। संबंधित बीएलओ अपने अपने बूथों पर मतदाता सूची और मतदाता सूची शुद्धिकरण से संबंधित फार्मों के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो युवा एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है ऐसे पात्र युवा अपना वोट जरूर बनवाएं। बैठक में सीईओ जिला परिषद सुभिता ढ़ाका, जिला उप निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम परवेश कादियान, सभी एसडीएम,तहसीलदार, बीडीपीओज,शिक्षा विभाग और निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *