March 14, 2025

जीसी दौलतपुर चौक का भवन गिरने के कगार पर

दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा
राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक का भवन डेंजर जोन में पहुंच गया है जिसे प्रशासन ने एतिहातन खाली करवा लिया। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर बने रूम नम्बर 6 से लेकर रूम नम्बर 8 तक के चार पिल्लर जमीन में धँसना शुरू हो गए जिससे पिल्लर्ज के नजदीक लगी टाइलें टूट गयी हैं जबकि भवन में दरारें भी आ गयी है।सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने फर्स्ट फ्लोर पर बनी बीएड एवम बीसीए विभाग की दोनों कम्प्यूटर लैब्स को खाली करवाया और लैब्स में रखे कम्प्यूटर एवम अलमारियों और अन्य रिकॉर्ड को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।साथ ही भवन को सील कर दिया ताकि कोई भी विद्यार्थी अथवा व्यक्ति किसी अनहोनी का शिकार न बने। गौर रहे कि गत दो सप्ताहों से उक्त भवन में लगातार पानी घुस रहा था और एतिहात बरतते हुए कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थी नए भवन में शिफ्ट कर दिए थे, साथ ही उच्चाधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया था लेकिन पानी की लीकेज रोकने हेतु कारगर कार्रवाई न हुई, जिस वजह से उक्त भवन अब गिरने के कगार पर है और इसके नीचे की जमीन लगातार पानी रिसने की वजह से खोखली पड़ गयी है। उधर कॉलेज प्राचार्य रितु जसवाल ने बताया कि प्राध्यापक डॉ रमन चौधरी एवम डॉ मनोज कहोल की अगुवाई में कॉलेज भवन को खाली करवा दिया है साथ लोनिवि एवम शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को उचित कार्रवाई हेतु सूचित कर दिया है।