January 26, 2026

व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में एक बड़ी पहल है ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम: सुनील शर्मा बिट्टू

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने ग्राम पंचायत काले अंब में सुनीं लोगों की समस्याएं

मोहित, हमीरपुर 17 जनवरी। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘सरकार गांव के द्वार’ के तहत बुधवार को हमीरपुर की निकटवर्ती ग्राम पंचायत काले अंब में लोगों की समस्याओं की सुनवाई के साथ-साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के दौरान गांव काले अंब, भारीं, भलेड़ा, गाहरा, रोपा, गजोह और आसपास के गांवों की समस्याओं की सुनवाई की गई। इस अवसर पर सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश भर में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम आरंभ किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में मुख्यमंत्री का यह एक और सराहनीय कदम है। इससे जहां लोगों की कई छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो जाएगा, वहीं सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी आएगी। सुनील शर्मा बिट्टू ने इस सराहनीय पहल के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आम लोगों से संबंधित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। इसमें अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि ओल्ड पेंशन, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार योजना और कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं आरंभ करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए 4500 करोड़ रुपये का विशेष आपदा राहत पैकेज जारी करके एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। ठाकुर सुखविंदर सिंह के इन्हीं बड़े फैसलों और कल्याणकारी योजनाओं के कारण उन्हें मात्र एक वर्ष के कार्यकाल में ही देश के चार सबसे मजबूत मुख्यमंत्री में शामिल किया गया है। इस अवसर पर पंचायत प्रधान निर्मला डोगरा और रत्न चंद डोगरा ने सुनील शर्मा बिट्टू और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा काले अंब में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तेजनाथ, पुरुषोत्तम कालिया, नरेश ठाकुर, राकेश रानी, विक्रम शर्मा, राजेश ठाकुर, निशांत शर्मा, पार्टी के अन्य पदाधिकारी, ग्राम पंचायत लग-कढियार के उपप्रधान सचिन ठाकुर, निक्का राम, राजकुमार, रणवीर सिंह चौहान, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि, बीडीओ हरि चंद अत्री, अन्य विभागों के अधिकारी, महिला मंडल की पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *