January 29, 2026

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ इन दिनों देशभर की पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए

मुंबई, मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के पूर्व मंत्री (Former Ministers) बाबा सिद्दीकी (baba siddiqui) गोलियां (Firing) मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का हाथ होने का दावा किया जा रहा है। दरअसल, हत्याकांड में गिरफ्तार (Arrested) दो आरोपियों (Accused) से पूछताछ में लॉरेंस (Lawrence) का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाबा की हत्या करने वाले शूटर्स (shooters) बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) इन दिनों देशभर की पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। NIA ने लॉरेन्स (Lawrence) के खिलाफ एक चार्जशीट फाइल की है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) की तुलना दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से की गई है। चार्जशीट में बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई दाऊद इब्राहिम के रास्ते पर चल पड़ा है। दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और D कंपनी की तरह बिश्नोई गैंग ने छोटे-मोटे अपराध से शुरुआत की और अब नॉर्थ इंडिया में एक बड़ी गैंग खड़ी कर दी है। बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं, जिसमें 300 पंजाब से जुड़े हैं, जोकि लॉरेंस के एक इशारे पर किसी को भी मौत के घाट उतार देते हैं।

कनाडा पुलिस और इंडियन एजेंसी से वांटेड सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के जरिए बिश्नोई गैंग ऑपरेट हो रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल पर बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की फोटो डालकर डर का खेल खेला जाता है। बिश्नोई गैंग ने 2020-21 तक करोड़ों रुपए एक्सटोर्शन से कमाए और वो पैसा हवाला के जरिए विदेशों में भेजा गया।

लॉरेंस बिश्नोई के जुर्म का साम्राज्य भारत के 11 राज्य और 6 देशों तक फैल चुका है। NIA के मुताबिक कभी बिश्नोई का गैंग सिर्फ पंजाब तक सीमित था। अब उसने गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान की गैंग से गठजोड़ किया और बड़ा गैंग बनाया। बिश्नोई गैंग अब पूरे नॉर्थ इंडिया में, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और झारखंड तक फैल चुका है। इसके अलाव लॉरेंस बिश्नोई का साम्राज्य USA, अजरबैजान, पुर्तगाल, UAE और रूस तक भी फैला हुआ है और उसके गुर्गे विदेश में बैठे ही लोगों से फोन पर रंगदारी मांगते हैं।

नौजवान ऐसे होते हैं शामिल
नौजवानों को कनाडा या उनके पसंद के मनचाहे देश में शिफ्ट कराने का लालच देकर गैंग में भर्ती करवाया जाता है। पाकिस्तान में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा बिश्नोई गैंग के शूटर का इस्तेमाल पंजाब में टारगेट किलिंग और अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिलवाने में करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *