March 14, 2025

कर्नाटक में जीत पर गगरेट कांग्रेस ने मनाया जश्न

चैतन्य शर्मा ने दी कार्यकर्ताओ को बधाई
संजीव, डोगरा, दौलतपुर चौक :13 मई

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी गगरेट ने जीत पर जश्न मनाया और लड्डू बांटे। ब्लॉक काँग्रेस गगरेट के लिए इस जीत का जश्न इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा को कर्नाटक चुनाव में ऑब्जर्वर बनाया गया था और चैतन्य शर्मा और उनके सहयोगी वॉर रूम से कांग्रेस टीम के कार्य को सुचारू चलाने व फील्ड से फीड बैक लेकर चुनाव की रणनीति में सहयोग करते रहे। ब्लॉक कांग्रेस गगरेट के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विश्राम गृह गगरेट में कर्नाटक जीत का जश्न मनाया और विधायक चैतन्य शर्मा को भी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर दलविंदर सिंह बबली, राजेश ठाकुर, जिला पार्षद कुलदीप शर्मा, धर्मपाल सोनू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रमन जसवाल, राजिंदर कौर, राजीव शर्मा, लवली, मनीष, विक्रांत, अजेश कुमार, विष्णु दत्त, निशांत, वीना ठाकुर, सुभाष कुमार, मधुसूदन जसवाल, मौजूद रहे।