March 15, 2025

गगरेट भाजपा ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर निकाली मौन रैली

भाजपा ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषका दिवस के रूप में मनाया

दौलतपुर चौक (संजीव डोगरा)
नगर पंचायत दौलतपुर चौक के बाजार में सोमवार को मण्डल गगरेट भाजपा ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषका दिवस के रूप में मनाते हुए हाथों में बैनर लिए और मुंह पर काली पट्टियां बांध कर मौन रैली निकाली और अपना आक्रोश व्यक्त किया।सोमवार सुबह मण्डल गगरेट के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव राजू की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ता पीबीआर परिसर में एकत्रित हुए और वहीं से मुंह पर काली पट्टियां बांधकर रैली निकालते हुए मुख्य चौक पहुंचे।मुख्य चौक एवम बाजार से होते हुए मण्डल गगरेट भाजपा के कार्यकर्ता बस स्टैंड पर पहुंचे,जहां पर रैली को विराम दिया गया।
पूर्व विधायक राजेश ठाकुर एवम जिला पार्षद सुशील कालिया ने 14 अगस्त 1947 को हुए देश के विभाजन को एक त्रासदी बताया।उन्होंने कहा कि उस समय देश का विभाजन गलत निर्णय एवम सत्ता के लालच के चलते हुआ और इस विभाजन की वजह से लाखों लोग विस्थापित हो गए थे और कत्लेआम एवम महिलाओं से दुराचार की घटनाओं ने मानवता को कलंकित किया गया था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से ट्रेन कटी लाशों से भरकर भेजी गई और उससे बड़ा भयावह एवम विभत्स और रोंगटे खड़े करने वाले दृश्य को देखकर हर किसी की रूह कांप गयी थी।इसलिये गगरेट भाजपा ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषका दिवस के रूप में मनाते हुए मौन रैली निकाली,ताकि वर्तमान पीढ़ी को पता चल सके कि किस तरह अपने देश के टुकड़े किये गए जिसका। नुकसान आज तक देश भुगत रहा है।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सतपाल सिंह,पवन नम्बरदार, सतीश शर्मा,गुलाम मोहम्मद,अनिल डडवाल, विश्वजीत पटियाल,अजय ठाकुर,विशाल शर्मा,केवल राणा,डॉ कर्ण,सुनील चौधरी, डॉ जोगिंदर सिंह, राजकुमार, भारत भूषण इत्यादि ने मौन रैली में हिस्सा लिया।