January 26, 2026

नायक दिनेश कुमार की सैन्य सम्मान के साथ कल्होग में अंत्येष्टि

सेंकड़ों लोगों, सेना व पुलिस के जवानों ने नम आँखों से दी विदाई

सोलन, कमल जीत: कण्डाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत तुंदल के गांव बझोग तुंदल से भारतीय सेना की 19 डोगरा रेजिमेंट के तहत नायक के पद पर रेखापानी आसाम में कार्यरत नायक दिनेश कुमार की बिमारी के कारण मृत्यु हो गई। रविवार को इनके पैतृक गांव के समीप अश्वनीखड्ड कल्होग में इनकी अंत्येष्टि की गई।
नायक दिनेश कुमार का बिमारी के कारण दिल्ली के आर्मी अस्पताल में ईलाज चल रहा था जहां ईलाज के दौरान शनिवार को उनकी मृत्यु हो गई। सेना में 12 साल सेवाएं देने के बाद 32 वर्षीय दिनेश कुमार का पार्थिक शरीर रविवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव बझोग तुंदल लाया गया जहां परिजनों , रिश्तेदारों, सेना के अधिकारियों, जवानों, प्रशासन की तरफ से तहसीलदार कण्डाघाट राजेंद्र कुमार, एसएचओ वीर सिंह, पुलिस के जवानों, सेवानिवृत कर्नल संजय शांडिल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय अग्रवाल सहित सेंकड़ों लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। अंतिम यात्रा अश्वनी खड्ड कल्होग पहुंची जहां सेना के जवानों ने 21 बन्दुकों की सलामी दी। इसके बाद इनके पिता राम स्वरूप ने उन्हें मुख अग्नि दी।
इस मौके पर दिनेश कुमार अमर रहे, भारत माता की जय के नारों के बीच सेंकड़ों नम आँखों ने उन्हें विदाई दी। वह अपने पीछे अपने पिता राम स्वरूप, माता सोमा देवी, पत्नी भावना और अपने तीन वर्षीय नौनिहाल बेटे नितांश को छोड़ गए हैं। परिवार और क्षेत्र को दिनेश कुमार की मृत्यु का गहरा आघात लगा हैं समूचे क्षेत्र में शोक लहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *