हत्या का आरोपी धर्मपाल हिमाचल से गिरफ्तार, न्यायालय द्वारा पहले से ही घोषित था भगोड़ा अपराधी

नूरपुर बेदी, दिनेश हल्लन: पुलिस थाना नूरपुर बेदी के अधीन पढ़ने वाले गांव करतारपुर निवासी धर्मपाल पुत्र राम सरूप को आज हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को पहले ही न्यायिक दंडाधिकारी श्री गुरप्रीत सिंह, जेएमआईसी आनंदपुर साहिब की अदालत द्वारा 04 अक्टूबर 2024 को भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका था।धर्मपाल के खिलाफ थाना नूरपुर बेदी में एफआईआर नंबर 140/23 के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराएं 302, 307,450, 506, 148, 149, 120बी व शस्त्र अधिनियम की धाराएं 25/54/59 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था।
पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी और आज गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे हिमाचल प्रदेश से दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी।