February 23, 2025

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गंगवा में 10 जुलाई से कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग का दिया जाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

Laptop and computer parts (done in 3d rendering)

हिसार, पंजाब नैशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गंगवा में 10 जुलाई से कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए पीएनबी आरसेटी की निदेशक किरण कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को एनएसक्यूएफ का सर्टिफिकेट डिप्लोमा भी प्रदान किया जाएगा। नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित शर्तों के अनुसार आवेदनकर्ता हिसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो, एससी/बीसी या स्वयं सहायता समूह का सदस्य में से किसी एक प्रमाण पत्र का होना तथा 18 से 45 की आयु का होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदनकर्ता अपने सभी दस्तावेजों जिनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि की फोटोकॉपी तथा 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ पीएनबी आरसेटी कार्यालय गांव गंगवा में पहुंचकर नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 8295266455 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।